तीन बहनों की शादी में दिए तोहफे:श्री श्याम कल्याण सेवा समिति की पहल, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

रींगस के जैतूसर गांव में तीन पुत्रियों की शादी संपन्न करवाने के लिए रविवार को श्री श्याम कल्याण सेवा समिति पदाधिकारियों ने पहुंचकर करीब एक लाख पचास हजार रूपए का सामान तोहफे में दिया। समिति अध्यक्ष राज कुमार धायल ने बताया कि जैतूसर गांव निवासी गुलझारी लाल वर्मा अपनी तीन पुत्रियां पुरणा वर्मा, ममता वर्मा व पुष्पा वर्मा का विवाह संपन्न कर रहा था। गुलझारी लाल की आर्थिक स्थिति सही नही होने की सूचना समिति पदाधिकारियों को मिली। जिस पर तीनों पुत्रियों के लिए दहेज का सामान लेकर विवाह में शरीक हुए और दहेज का सामान देकर पुत्रियों का आशीर्वाद दिया।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these

No Related Post

X